ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित

operations-of-banks-from-the-strike-of-trade-unions-partially-affected
[email protected] । Jan 8 2019 4:04PM

आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) ने हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल से उन बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ है जहां इन दो यूनियनों का ज्यादा प्रभाव है।

नयी दिल्ली। ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से देश के कुछ हिस्सों में बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ और नौ जनवरी को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।

इसे भी पढ़ें- BSNL के प्रीपेड ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे इरोज नाउ की मनोरंजक सामग्री

आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) ने हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल से उन बैंकों का परिचालन प्रभावित हुआ है जहां इन दो यूनियनों का ज्यादा प्रभाव है। 

इसे भी पढ़ें- खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के दूसरे दौर में 40,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद

हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पर असर नहीं पड़ा है, क्योंकि बैंकिंग क्षेत्र की सात अन्य यूनियनें हड़ताल में भाग नहीं ले रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को सूचित कर चुके हैं कि हड़ताल की स्थिति में सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

इंडियन बैंक ने बयान में कहा था, ‘‘यदि हड़ताल होती है तो बैंक कर्मचारियों का एक वर्ग इन तारीखों पर प्रस्तावित हड़ताल में शामिल हो सकता है जिससे शाखाओं का सामान्य कामकाज प्रभावित हो सकता है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़