स्टार्टअप को गति देने के लिये 1,000 से अधिक कानून समाप्तः कांत

Over 1000 laws nixed to facilitate startups
[email protected] । Jul 18 2017 5:53PM

अमिताभ कांत ने आज कहा कि सरकार ने देश में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के इरादे से स्टार्टअप के आसान पंजीकरण को लेकर करीब 1,200 जटिल कानून तथा प्रक्रियाओं को समाप्त किया है।

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने आज कहा कि सरकार ने देश में उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के इरादे से स्टार्टअप के आसान पंजीकरण को लेकर करीब 1,200 जटिल कानून तथा प्रक्रियाओं को समाप्त किया है। कांत ने कहा कि देश में संपत्ति सृजन के लिये उद्यमिता को बढ़ावा देने की जरूरत है और सरकार ने खासकर एमएसएमई के लिये कई कदम उठाये हैं।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले दो साल में हमने कई नियम और कानून, प्रक्रियाओं तथा कागजी काम को खत्म करने का प्रयास किया है। हमने करीब 1,200 कानून को खत्म किया है जो पहले कभी नहीं हुआ।’’ उन्होंने ‘इंटरप्रेन्यूर इंडिया’ 2017 सम्मेलन में यह बात कही। सम्मेलन में व्यापारी निवेशक, स्टार्टअप, एसएमई और पेशेवर शामिल हुए। कांत ने कहा, ‘‘आज कोई एक दिन में कंपनी का पंजीकरण करा सकता है और एक एमएसएमई के लिये करीब पांच मिनट लगता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़