अप्रैल-सितंबर के दौरान मुचुअल फंड योजनाओं में जुड़े 66 लाख नये फोलियो

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23, 2017 4:27PM
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी के बदौलत मुचुअल फंड योजनाओं में 66 लाख से अधिक नये फोलियो जुड़े हैं।
नयी दिल्ली। निवेशकों के बीच मुचुअल फंड का आकर्षण लगातार बढ़ता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी के बदौलत मुचुअल फंड योजनाओं में 66 लाख से अधिक नये फोलियो जुड़े हैं। किसी निवेशक विशेष को आवंटित खाता संख्या को फोलियो कहा जाता है। एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, मुचुअल फंड निवशकों के फोलियो की संख्या मार्च के अंत तक 55,399,631 थी जो सितंबर के अंत तक बढ़कर रिकॉर्ड 62,049,189 पर पहुंच गयी। यह कुल संख्या में 66.5 लाख बढ़ोतरी है।बीएनपी परिबास मुचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी रितेश जैन ने कहा, ‘‘फोलियो की संख्या में हुई ज्यादातर वृद्धि खुदरा क्षेत्र से है। यह शेयर, बैलेंस्ड और ऋण श्रेणियों में देखा जा सकता है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़