ओयो होटल्स करेगा बिहार में विस्तार, 700 रोजगार होंगे सृजित

oyo-hotels-to-expand-in-bihar-700-jobs-to-be-created
[email protected] । Oct 25 2019 2:22PM

ओयो कंपनी बिहार में अपना विस्तार करना जारी रखेगी। घोष ने कहा कि पटना, बोधगया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर समेत कंपनी अभी राज्य के 28 शहरों में कारोबार कर रही है।

पटना। बिहार में चार साल पहले अपना परिचालन शुरू करने वाली कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स की योजना राज्य में और अधिक विस्तार करने की है। इसके लिए कंपनी बुनियादी ढांचे में निवेश करेगी और नए लोगों को रोजगार देगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने एक बयान में कहा कि हम अगले छह माह में राज्य में 700 नए रोजगार पैदा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: OYO अब शादी-व्याह के लिए सामान, सेवाओं के खुदरा स्टोर कारोबार में

उन्होंने कहा कि बिहार उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है। यहां कारोबार शुरु करने के बाद से ही उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। कंपनी बिहार में अपना विस्तार करना जारी रखेगी। घोष ने कहा कि पटना, बोधगया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर समेत कंपनी अभी राज्य के 28 शहरों में कारोबार कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़