पैनासॉनिक ने 10,000 रुपये के बजट में पेश किये दो नए स्मार्टफोन

Panasonic launches two new smartphones in the budget of Rs 10000
[email protected] । Sep 19 2017 8:44PM

जापान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासॉनिक ने बाजार में दो नए स्मार्टफोन पेश किये। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में पांच लाख स्मार्टफोनों की बिक्री का अनुमान है।

नयी दिल्ली। जापान की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी पैनासॉनिक ने बाजार में दो नए स्मार्टफोन पेश किये। कंपनी ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में पांच लाख स्मार्टफोनों की बिक्री का अनुमान है। कंपनी ने आज दो स्मार्टफोन रे -500 और रे- 700 पेश किये और कहा कि दो और उत्पाद अक्टूबर में उतारे जायेंगे।

रे- 500 स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी की इनटर्नल मेमोरी दी गयी है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।

वहीं, रे- 700 में 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा तथा 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पैनासॉनिक के ये दोनों उत्पाद बुधवार से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में बिक्री के लिये मौजूद रहेंगे। इस मौके पर, पैनासॉनिक इंडिया के मोबिलिटी विभाग के बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, "त्योहारी सीजन हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम ग्राहकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का विकल्प लाये हैं।

हमे त्योहारी सीजन (सितंबर-अक्टूबर) में 5,00,000 उत्पादों के ब्रिकी की उम्मीद है। हम दो नए उत्पाद लाने की तैयारी में हैं, जो केवल फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा। यह फोन 10,000 रुपये के रेंज में आयेंगे।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़