पतंजलि, रिलयांस जियो शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड में शामिल

Patanjali, Reliance Jio among top 10 most influential brands
[email protected] । Jul 15 2017 11:18AM

रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद देश में शीर्ष 10 प्रभावी ब्रांड बनकर उभरी है। इस सूची में इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड में शामिल हैं।

योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि आयुर्वेद देश में शीर्ष 10 प्रभावी ब्रांड बनकर उभरी है। इस सूची में इलेक्ट्रानिक कंपनी सैमसंग और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड में शामिल हैं। सूची में गूगल पहले स्थान पर जबकि माइक्रोसाफ्ट और फेसबुक क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इपसोस ने सर्वाधिक प्रभावी ब्रांड पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू कंपनी पतंजलि और रिलायंस जियो क्रमश: चौथे और नौंवे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि पतंजलि और रिलायंस जियो ने प्रभावी तरीके से सूची में जगह बनायी है क्योंकि ये दोनों कंपनियां पिछले सत्र के अध्ययन में शामिल नहीं थीं।

इपसोस के अध्ययन में 21 देशों में 100 से अधिक ब्रांडों का मूल्यांकन किया गया है। इसमें भारत में 100 ब्रांड के निर्धारण के लिये 1,000 भारतीयों से आनलाइन जानकारी ली गयी। अध्ययन में 36,600 लोगों से बातचीत की गयी। इस बारे में इपोसस के कार्यकारी निदेशक (पब्लिक अफेयर्स एंड लायल्टी) पी चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘प्रभावशाली ब्रांड जीवन से बड़ा होता है। वे हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं। हम उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं और उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। वे प्रभावशाली होते हैं।’’

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एकमात्र वित्तीय संस्थान है जिसने सूची में जगह बनायी है। बैंक चार पायदान ऊपर आते हुए पांचवें स्थान पर रहा। ई-वाणिज्य फ्लिपकार्ट तीन स्थान खिसककर 10वें स्थान पर जबकि अमेजन कुछ पायदन ऊपर उठकर छठे स्थान पर रही। सैमसंग तथा एयरटेल क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रही। सूची में 11 से 20वें स्थान पर स्नैपडील, एपल, डिटोल, केडबरी, सोनी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, गुड डे और अमूल शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़