पेटीएम कैशबक में अपने ग्राहकों को देगी ‘डिजिटल सोना’

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम अब उसके मंच से लेनदेन करने पर कैशबैक के रूप में ग्राहकों को ‘डिजिटल सोने’ का विकल्प देगी। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम अब उसके मंच से लेनदेन करने पर कैशबैक के रूप में ग्राहकों को ‘डिजिटल सोने’ का विकल्प देगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह भारतीयों के खर्च और व्यय दोनों अनुभवों को साथ में जोड़ देगा। वैसे भी सोना भारतीयों के दिल के बहुत करीब है।
इस साल की शुरूआत में पेटीएम ने स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी की थी जिसके तहत ग्राहक एक रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं। पेटीएम वॉलेट रखने वाले ग्राहक एमएमटीसी-पीएएमपी से ऑनलाइन या स्टोर में 999.9 शुद्धता वाला 24 कैरेट का सोना खरीद सकती है।
अन्य न्यूज़













