Trade Fair में बिना मास्क के घूम रहे लोग, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ रहीं धज्जियां

Trade Fair
प्रतिरूप फोटो
निधि अविनाश । Nov 16 2021 2:32PM

रविवार से ट्रेड फेयर की शुरूआत हो गई है। लोगों की भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है लेकिन किसी को भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करते नहीं देखा गया। लोग बिना मास्क के घूम रहे जिससे यह साबित होता है कि कैसे लोग कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।

दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है। बता दें कि, कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण पिछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन रद्द कर दिया गया था। इस साल का ट्रेड फेयर आयोजित होने से पहले आईटीपीओ के चेयरमैन व सीएमडी एलसी गोयल ने कोरोना के नियमों का पालन करने पर जोर दिया था। कोरोना के नियमों का सही से पालन हो इसके लिए ट्रेड फेयर के स्टॉल को काफी डिस्टेंस में लगाया गया है।

हर स्टॉलो के बीच की दुरी 9 फुट से बढ़ाकर 12 फुट कर दी गई है। वहीं दर्शकों के बीच सही तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसपर भी पूरा ध्यान दिया गया है। अब दर्शकों के लिए तैयार किए गए लेन को 4 से बढ़ाकर 5 फुट का कर दिया गया है। ट्रेड फेयर का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया था और कहा था कि, कोरोना के नियमों का सही से पालन किया जाए, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का लोग सख्ती से पालन करें। 

इसे भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था की रिकवरी के लिए राज्यों को जारी की जाएगी बड़ी राशि, दी जाएगी एडवांस किस्त

लोगों ने उड़ाई कोरोना के नियमों की धज्जियां

रविवार से ट्रेड फेयर की शुरूआत हो गई है। लोगों की भीड़ भी काफी देखने को मिल रही है लेकिन किसी को भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करते नहीं देखा गया। लोग बिना मास्क के घूम रहे जिससे यह साबित होता है कि कैसे लोग कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। ट्रेड फेयर देखने आए लोगों से लेकर स्टॉल संभाल रहे लोगों में से किसी ने भी मास्क को सही तरीके से नहीं पहना था। जहां एक तरफ लोग मास्क पहन कर घूम रहे है वहीं कई लोग ऐसे है जिन्होंने मास्क पहना तो है लेकिन बस दिखावे के लिए। किसी के गले में मास्क लटका हुआ है तो किसी के मुंह पर मास्क ठीक से कवर ही नहीं हैं। लोगों के अलावा सुरक्षाकर्मियों के बीच भी यह लापरवाही देखने को मिल रही है। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़