2019 में 6,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क के विद्युतीकरण की योजना : पीयूष गोयल

plans-for-electrification-of-6000-km-rail-network-in-2019-piyush-goyal
[email protected] । Jan 30 2019 6:21PM

सिर्फ पिछले साल, हमने 4,000 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क का विद्युतीकरण किया और आगामी साल में हमारा उद्देश्य 6,000 किलोमीटर से अधिक विद्युतीकरण करने की योजना है।

नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बताया कि रेलवे की आगामी वित्तीय वर्ष में अपने 6,000 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क का विद्युतीकरण करने की योजना है। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट ‘भविष्य की रेल’ जारी करते हुये मंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में रेलवे में किये गये भारी निवेश से सुरक्षा को मजबूत करने और लंबे समय से लंबित पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिली।

इसे भी पढ़ें- फियो ने सरकार से की अंतरिम बजट में निर्यात खेप बढ़ाने की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल पहले, रेलवे ने पूरे देश में करीब 600 किलोमीटर नेटवर्क का विद्युतीकरण किया था। सिर्फ पिछले साल, हमने 4,000 किलोमीटर से अधिक नेटवर्क का विद्युतीकरण किया और आगामी साल में हमारा उद्देश्य 6,000 किलोमीटर से अधिक विद्युतीकरण करने की योजना है।

इसे भी पढ़ें- बजाज फाइनेंसियल सर्विसेज को 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी तकनीक और नवोन्मेष के साथ रेलवे एक केन्द्रीय भूमिका निभाने जा रहा है क्योंकि हम भारत को एक अंतरराष्ट्रीय विनिर्माण केंद्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ ऊर्जा दक्षता की दिशा की ओर सरकार के प्रयासों को उजागर करते हुये गोयल ने कहा कि एलईडी बल्बों में केवल दो अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश का परिणाम है कि भारत हर साल बिजली पर करीब सात अरब अमेरिकी डॉलर का बचत कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़