PNB Housing Finance का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये

PNB Housing Finance
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,806 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 1,628 करोड़ रुपये थी।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 57 प्रतिशत बढ़कर 444 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 283 करोड़ रुपये रहा था।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,806 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में यह 1,628 करोड़ रुपये थी।

चौथी तिमाही जनवरी-मार्च में ब्याज आय 1,684 करोड़ रुपये से अधिक रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,581 करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही के अंत में शुद्ध ब्याज आय सात प्रतिशत बढ़कर 632 करोड़ रुपये हो गई।

मार्च 2024 के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 1.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.83 प्रतिशत थी। इस दौरान शुद्ध एनपीए ऋण परिसंपत्तियों का 0.95 प्रतिशत था। प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 31 मार्च 2024 तक सात प्रतिशत बढ़कर 71,243 करोड़ रुपये हो गई।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,508 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,046 करोड़ रुपये था। इस दौरान कुल आय बढ़कर 7,024 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 6,492 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़