रियल्टी कंपनी Emaar इंडिया ने प्रशांत गुप्ता को CEO नियुक्त किया

Prashant Gupta to be Emaar India''s new CEO
[email protected] । Jun 20 2018 6:39PM

दुबई की रियल्टी कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज की इकाई एम्मार इंडिया ने कारोबार को मजबूत करने तथा कंपनी को अधिक दक्ष बनाने के लिए प्रशांत गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। दुबई की रियल्टी कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज की इकाई एम्मार इंडिया ने कारोबार को मजबूत करने तथा कंपनी को अधिक दक्ष बनाने के लिए प्रशांत गुप्ता को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह एम्मार इंडिया द्वारा पिछले तीन महीने के दौरान की गयी दूसरी बड़ी नियुक्ति है। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने हादी बादरी को भारतीय कारोबार का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था।

सूत्रों के अनुसार, 2011 से आदित्य बिड़ला समूह के साथ काम कर रहे गुप्ता को एम्मार इंडिया का सीईओ बनाया गया है। वह ऑनालाइन खुदरा कारोबार एबीओएफ डॉट कॉम समेत आदित्य बिड़ला समूह में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।एम्मार इंडिया ने भी संपर्क करने पर इस नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़