अलीबाबा के कार्यालय के बजाय समुद्र किनारे मरना पसंद करूंगा: जैक मा

prefer-to-die-on-the-beach-than-at-work-table-in-alibaba-jack-ma-says
[email protected] । Sep 22 2018 12:17PM

अलीबाबा समूह के जैक मा ने अपनी सेवानिवृत्ति से जुड़ी अफवाहों पर विराम देते हुए कहा कि कंपनी के कार्यकारी कार्यालय के बजाय समुद्र किनारे मरना पसंद करेंगे। जैक मा ने 10 सितंबर को अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर घोषणा किया था

बीजिंग। अलीबाबा समूह के जैक मा ने अपनी सेवानिवृत्ति से जुड़ी अफवाहों पर विराम देते हुए कहा कि कंपनी के कार्यकारी कार्यालय के बजाय समुद्र किनारे मरना पसंद करेंगे। जैक मा ने 10 सितंबर को अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर घोषणा किया था कि वह एक साल में अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ देंगे ताकि अगली पीढ़ी के नेतृत्व का रास्ता तैयार हो सके। उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैनिएल झांग को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

उनकी सेवानिवृत्ति की घोषणा से ऐसी अफवाहें चलने लगी कि वह चीन में कारोबारी माहौल खराब हो जाने के कारण ऐसा कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में कहा था कि चीन में कारोबारी माहौल खराब हो जाने और सरकारी दखल बढ़ने के कारण जैक मा सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसी भी चर्चाएं गर्म थी कि उन्होंने विदेशों में संपत्तियां खरीद ली है और चीन से बाहर जा सकते हैं।

जैक मा ने कहा, इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे अफवाहों पर गौर नहीं करते। दोस्तों के सामने आपको सफाई देने की जरूरत नहीं होती। जो दोस्त नहीं हैं, उन्हें आप जितनी सफाई देते हैं परिस्थितियां और बिगड़ेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘54 साल की उम्र में मैं इंटरनेट उद्योग में पुराना हो चुका हूं लेकिन कई अन्य क्षेत्रों के लिए बेहद युवा हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़