फेडरल रिजर्व की बढ़ी ब्याज दरों के लिए तैयार: दास

[email protected] । Mar 16 2017 2:06PM

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि पिछली रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में की गई 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के लिए भारतीय बाजार पहले से ही तैयार हैं।

वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि पिछली रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में की गई 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के लिए भारतीय बाजार पहले से ही तैयार हैं। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में नीतिगत ब्याज दर की 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के परिणामों का सामना करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छी तरह तैयार है। फेडरल रिजर्व का आगे ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि करने का संकेत उभरते बाजारों की दृष्टि से अच्छा है।’’

इसी बीच सेंसेक्स 206.40 अंक उछलकर 29,604.51 अंक पर खुला है और निफ्टी में उसके अब तक उच्चतम स्तर पर कारोबार हो रहा है। रुपया भी शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 47 पैसे मजबूत होकर 65.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। यह इसका 16 महीने का उच्चतम स्तर है।

फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों में वृद्धि पर मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमणियन ने कहा कि इसका अनुमान बहुत पहले ही लगाया जा चुका था और इसका भारत पर खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे हिसाब से इसमें सबसे रोचक बात यह है कि ये मामूली वृद्धि है। इसलिए वास्तव में डॉलर और अमेरिकी बांड दोनों में गिरावट आई है।’’ चूंकि यह वृद्धि उम्मीद से कहीं हल्की है, इसलिए इसका रुपये और पूंजी के बहिर्गमन पर बहुत कम प्रभाव पड़ना चाहिए। सुब्रहमणियन ने स्पष्ट किया, ‘‘मेरा मानना है कि (इससे) भारतीय बाजारों में बहुत कम अस्थिरता होनी चाहिए। रुपये पर मजबूत होने का दबाव है और मेरे हिसाब से यह अभी कुछ और हद तक जारी रह सकता है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था भविष्य में होने वाली नीतिगत ब्याज वृद्धि के लिए तैयार है। अब यह बहुत हद तक हमारी खुद की अर्थव्यवस्था पर निर्भर करेगा कि घरेलू स्तर पर क्या घटता है। यदि हम अपनी स्थिरता, वृद्धि और बाकी हर बात को बनाकर रख पाए तो हम इसे (फेडरल रिजर्व की दरों में वृद्धि) बड़ी आसानी से झेलने में सक्षम होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़