ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू ‘ईवी यात्रा ऐप’ की करेंगी शुरुआत

President Murmu
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए निकटतम सार्वजनिक चार्जर की जानकारी देने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को एक ईवी यात्रा पोर्टल और एक मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत करेंगी। ये दोनों मंच उपयोगकर्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को चार्ज करने के लिए नजदीकी ईवी चार्जर तक पहुंचाने में मददगार होंगे। एक बयान में यह कहागया है। बिजली मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार और राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवोन्मेषण पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए निकटतम सार्वजनिक चार्जर की जानकारी देने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है।

इसके अलावा, देश में ई-परिवहन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य स्तरीय पहल से संबंधित सूचना का प्रसार करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल 14 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में देश की उपलब्धियों को दिखाना है। बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, बिजली और भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल, बिजली मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार भी शामिल होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़