सरकारी ई-वाणिज्य पोर्टल से खरीद करदाताओं के पैसे बचाएगी: निर्मला

Procurement from GeM portal to save taxpayers money
[email protected] । Jul 11 2017 5:31PM

केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा माल एवं सेवाओं की जाने वाली खरीद को सरकारी ई-वाणिज्य पोर्टल (जीईएम) से करने पर कर दाताओं के धन को बचाने में मदद मिलेगी।

केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों द्वारा माल एवं सेवाओं की जाने वाली खरीद को सरकारी ई-वाणिज्य पोर्टल (जीईएम) से करने पर कर दाताओं के धन को बचाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें हर साल ₹5 लाख करोड़ से अधिक माल एवं सेवाओं की खरीद करते हैं। निर्मला ने कहा, ‘‘यदि सरकार की माल एवं सेवाओं की खरीद पर इतनी बड़ी मात्रा में करदाताओं के पैसे खर्च किए जा रहे हैं तो फिर एक खुली और पारदर्शी प्रक्रिया की आवश्यकता है और इसलिए जीईएम जैसे मंच को लाया जाना नितांत आवश्यक है।’’

उन्होंने यह बात यहां जीईएम पर सरकारी खरीद और विक्रय करने वालों के लिए एक राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला के दौरान कही। निर्मला ने कहा कि यदि हम इस पारदर्शिता के चलते ₹5 लाख करोड़ का मात्र 10% भी बचा लेते हैं तो यह सरकारी खजाने के लिए एक बड़ी बचत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़