लाभ में चल रही कोचीन शिपयार्ड का निजीकरण नहीं होगा: गडकरी

कोच्चि। केंद्रीय नौवहन, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुनाफा कमाने वाली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) का निजीकरण नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "श्रम संगठनों के दिमाग में चल रहा है कि हम शिपयार्ड का निजीकरण करने जा रहे है। लेकिन हमारे अंदर ऐसा कोई विचार नहीं चल रहा है और ना ही हम किसी निजी व्यक्ति को इसे लेने की इजाजत देंगे क्योंकि कोचीन शिपयार्ड फायदे में है।
गडकरी यहां 970 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा (आईएसआरएफ) स्थापित करने के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में देश के प्रमुख 12 बंदरगाहों से होने वाला मुनाफा 7000 करोड़ रुपये का स्तर छूने का अनुमान है। हमारे पास 12 बड़े बंदरगाह है। जब मैंने मंत्रालय की कमान संभाली तो पहले साल लाभ तीन हजार करोड़, दूसरे साल 4000 करोड़ और तीसरे साल 5000 करोड़ रुपये था।
अन्य न्यूज़