खाद्य ई-खुदरा में अमेजन का 50 करोड़ डॉलर निवेश का प्रस्ताव

[email protected] । Mar 23 2017 5:33PM

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन का भारत में खाद्य उत्पादों की ई-खुदरा बिक्री पर 50 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव है।

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन का भारत में खाद्य उत्पादों की ई-खुदरा बिक्री पर 50 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि अमेजन के अलावा ग्रॉफर्स और बिग बास्केट ने भी खाद्य उत्पादों के खुदरा व्यापार के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव जमा किए हैं और मेट्रो कैश एंड कैरी ने भी इसमें रुचि दिखाई है।

हरसिमरत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पिछले साल खाद्य उत्पादों के व्यापार में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति प्रदान की थी। हमें कुछ अच्छी खबर मिली है। अमेजन ने खाद्य उत्पादों की ई-खुदरा बिक्री में प्रवेश करने का निर्णय किया है और वह इस क्षेत्र में करीब 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। यह देश के लिए अच्छी खबर है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार की एफडीआई नीति ‘बहुत आकर्षक’ है और इसने निवेशकों के बीच रुचि जगाई है। अमेजन, ग्रॉफर्स और बिग बास्केट की ओर से कुल कितना निवेश आने की उम्मीद के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह 50 करोड़ डॉलर से अधिक होगा।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़