पुंज लॉयड को गृह मंत्रालय से मिला 120 करोड़ रुपये का ठेका

Punj Lloyd receives Rs 120-crore contract from Home Ministry
[email protected] । Sep 18 2017 3:37PM

निर्माण कंपनी पुंज लॉयड को सरकार से फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स के लिए 120 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘पुंज लॉयड को गृह मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है जिसके तहत पांच फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स की आपूर्ति तथा उन्हें लगाना है।’’

नयी दिल्ली। निर्माण कंपनी पुंज लॉयड को सरकार से फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स के लिए 120 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘पुंज लॉयड को गृह मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है जिसके तहत पांच फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स की आपूर्ति तथा उन्हें लगाना है।’’

उसने कहा कि इस परियोजना के साथ वह निजी क्षेत्र की पहली ऐसी कंपनी हो जाएगी जो देश की सीमा पर एक्स-रे आधारित स्कैनर लगाएगी। उसने कहा, ‘‘यह देश की सुरक्षा के क्षेत्र में हमारा पहला ठेका है और यह अवैध गतिविधियों से हमारी सीमा को सुरक्षित कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा।’’ कंपनी के चेयरमैन अतुल पुंज ने कहा कि इन स्कैनरों को कंपनी की मालनपुर स्थित इकाई में बनाया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़