राहुल बजाज ने बजाज फिनसर्व के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

rahul-bajaj-resigns-as-chairman-of-bajaj-finserv
[email protected] । Mar 13 2019 5:45PM

बजाज फिनसर्व के अनुसार निदेशक मंडल ने नानू पमनानी को कंपनी का स्वतंत्र गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक डी जे बालाजी राव, नानू पमनानी तथा गीता पीरामल को दूसरे पांच साल के लिये फिर से नियुक्त किये जाने को भी मंजूरी दी।

नयी दिल्ली। बजाज फिनसर्व ने बुधवार को कहा कि उसके चेयरमैन और गैर-कार्यकारी निदेशक राहुल बजाज ने इस्तीफा दे दिया है और मई से वह मानद चेयरमैन होंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि 80 वर्षीय बजाज ने 15 फरवरी, 2019 को अपना इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा 16 मई, 2019 को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक के समापन के बाद से प्रभाव में आएगा।

उनकी मानद चेयरमैन पद पर नियुक्ति 16 मई, 2019 से अमल में आएगी।

इसे भी पढ़ें: लगातार कम हो रही है नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या, जानें क्या है वजह?

बजाज फिनसर्व के अनुसार निदेशक मंडल ने नानू पमनानी को कंपनी का स्वतंत्र गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है। कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक डी जे बालाजी राव, नानू पमनानी तथा गीता पीरामल को दूसरे पांच साल के लिये फिर से नियुक्त किये जाने को भी मंजूरी दी।

इसे भी पढ़ें: लगातार कम हो रही है नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या, जानें क्या है वजह?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़