राणे ने व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया

Rane
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राणे ने कहा कि यह मेला - एमएसएमई उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) और आकांक्षी जिलों के उद्यमियों को अपने कौशल/उत्पादों का प्रदर्शन करने और विकास के नए अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करेगा।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को यहां 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई पवेलियन का उद्घाटन किया। पीटीआई-से बात करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री ने बताया कि मेले में इस एमएसएमई ने 750 स्टॉल लगाए हैं। राणे ने कहा कि यह मेला - एमएसएमई उद्यमियों, विशेष रूप से महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) और आकांक्षी जिलों के उद्यमियों को अपने कौशल/उत्पादों का प्रदर्शन करने और विकास के नए अवसर प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने एमएसएमई मंडप में विभिन्न एमएसएमई प्रदर्शकों से मुलाकात की। इसमें कुल 205 एमएसएमई 26 क्षेत्रों में अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमे कपड़ा, भोजन, धातु विज्ञान, जूते, खिलौने, रत्न और आभूषण शामिल हैं। इस वर्ष एमएसएमई पवेलियन में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों (74 प्रतिशत) की अबतक की सर्वाधिक भागीदारी है। दूसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर, राणे ने देश के इतिहास और संस्कृति में जनजातीय समुदायों के योगदान पर प्रकाश डाला और जनजातीय क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रयासों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़