प्रति सप्ताह 24 हजार निकालने की सीमा बरकरारः RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि लोग अपने बैंक खातों और एटीएम से हफ्ते में 24,000 रूपए तक की रकम निकालना जारी रख सकते हैं।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि लोग अपने बैंक खातों और एटीएम से हफ्ते में 24,000 रूपए तक की रकम निकालना जारी रख सकते हैं। एक अधिसूचना में आरबीआई ने कहा, ‘‘बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मौजूदा ग्राहकों को उनके खातों से प्रति सप्ताह 24,000 रूपए तक की रकम निकालने की इजाजत जारी रख सकते हैं। इन सीमा में एटीएम से निकाले जाने वाली रकम भी शामिल है।’’

बीते नौ नवंबर से 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों को अमान्य किए जाने के बाद बैंकों और एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़