आरबीआई ने राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. के गठन के लिये लाइसेंस दिया

Reserve Bank of India

सुनील मेहता ने ट्विटर कर बताया , ‘‘...आरबीआई ने चार अक्टूबर, 2021 को एनएआरसीएल के गठन को मंजूरी दी। मंजूरी सरफेसी (वित्तीय आस्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति हित के प्रवर्तन) कानून 2002 की धारा तीन के तहत दी गयी है।’’ सुनील मेहता भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. (एनएआरसीएल) के गठन के लिये लाइसेंस दे दिया। इस पहल के साथ बैड बैंक के परिचालन में आने का रास्ता साफ हो गया है। एनएआरसीएल का गठन मुंबई में कंपनी पंजीयक के पास पंजीकरण के साथ जुलाई में हुआ था। 

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘...आरबीआई ने चार अक्टूबर, 2021 को एनएआरसीएल के गठन को मंजूरी दी। मंजूरी सरफेसी (वित्तीय आस्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा प्रतिभूति हित के प्रवर्तन) कानून 2002 की धारा तीन के तहत दी गयी है।’’ आईबीए को बैड बैंक के गठन की जिम्मेदारी मिली हुई है।

इसे भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर सेवाओं का निर्यात 2020-21 में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 148.3 अरब डॉलर पर: आरबीआई सर्वे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़