नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो हटाने की खबर को RBI ने बताया फेक, कहा- नहीं किया जा रहा कोई बदलाव

RBI
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 6 2022 7:08PM

आरबीआई ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के चेहरे से बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई का स्पष्टीकरण उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि केंद्रीय बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव कर रहा था। आरबीआई ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के चेहरे से बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। आरबीआई ने कहा कि रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि आरबीआई स्पष्ट करता है कि मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा। 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 94 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

अब तक, भारतीय नोटों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि रही है। लेकिन आज सुबह कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कथित तौर पर कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की एक नई श्रृंखला पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क आंकड़ों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। खबर फैलने के बाद आरबीआई की ओर से इसका खंडन किया गया और कहा कि आरबीआई नोटों को लेकर कोई बदलाव नहीं करने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, बोले- रिकॉर्ड निवेश रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी। ये खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़