रिलायंस बनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी उर्जा कंपनी

Reliance Industries becomes world 3rd largest energy firm Platts ranking

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी बन गयी है। रिलायंस ने पिछले साल की तुलना में इस मामले में पांच स्थानों की छलांग लगायी है।

नयी दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी बन गयी है। रिलायंस ने पिछले साल की तुलना में इस मामले में पांच स्थानों की छलांग लगायी है। उससे आगे रूस की गैस फर्म गेज़प्रॉम और जर्मनी की ई.ऑन है। प्लैट्स की शीर्ष 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग के मुताबिक सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सूची में शीर्ष-10 में स्थान बनाने में कामयाब रही। इंडियन ऑयल को सातवां स्थान मिला है। 2016 में वह 14वें और 2015 में 66वें स्थान पर थी।

ऑयल एवं नैचुरल गैस कॉर्प (ओएनजीसी) को 2017 की सूची में 11वां स्थान मिला है जबकि 2016 में 20वें स्थान पर थी। प्लैट्स ने अपने में बयान में कहा, "उर्जा क्षेत्र से जुड़ी 14 भारतीय कंपनियां एस एंड पी ग्लोबल प्लैट्स शीर्ष 250 एनर्जी कंपनी रैंकिंग में स्थान पाने में कामयाब रही हैं, जो पिछले बार की तुलना में एक कम है।" दुनिया की सबसे बड़ी तेल शोधनशाला का मालिकाना हक रखने वाली रिलायंस को पिछले साल इस सूची में आठवां स्थान प्राप्त हुआ था। कोल इंडिया लिमिडेट एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी है, जिसकी रैंकिंग में गिरावट आयी है।

वर्ष 2017 में कोल इंडिया को 45वां स्थान मिला है जबकि 2016 में वह 38वें स्थान पर काबिज थी। रैकिंग में शामिल अन्य कंपनियों में भारत पेट्रोलियन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (39), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (48), पावर ग्रिड कॉर्प (81) और गेल इंडिया (106) हैं।रूस की गेज़प्रॉम ने अमेरिका की तेज और गैस क्षेत्र की दिग्गज एक्सॉन मोबिल की 12 साल की बादशाहत को खत्म करते हुये सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस साल सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी जर्मनी की ई.ऑन है। वह 112 स्थान की छलांग लगाकर 114वें से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है।

एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स द्वारा प्रकाशित वार्षिक टॉप 250 चार प्रमुख मैट्रिक्स: परिसंपत्ति मूल्य, राजस्व, मुनाफा और निवेशित पूंजी पर रिटर्न: का इस्तेमाल करते हुए वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर कंपनियों को स्थान देता है। सूची में शामिल सभी कंपनियों की संपत्ति 5.5 अरब डॉलर से अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़