रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 12 साल बाद बोनस शेयर की घोषणा की
[email protected] । Jul 21 2017 4:08PM
रिलायंस लि. शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने बारह साल बाद बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, इसके साथ ही कंपनी 13 रुपये प्रति शेयर लाभांश भी देगी।
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने बारह साल बाद बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, इसके साथ ही कंपनी 13 रुपये प्रति शेयर लाभांश भी देगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा बोनस इश्यू होगा।
देश में निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी ने इससे पहले, 12 साल पहले अपने ग्राहकों को बोनस शेयर दिया था। इस साल 39 कंपनियों ने बोनस शेयर की घोषणा की है। इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओएस) ने पिछले महीने ही एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़