रिलायंस ने जियोफोन की बुकिंग प्रक्रिया फिर शुरू की
रिलायंस रिटेल ने अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार फिलहाल वे ही लोग बुकिंग कर सकेंगे जिन्होंने पहले इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी।
नयी दिल्ली। रिलायंस रिटेल ने अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। लेकिन सूत्रों के अनुसार फिलहाल वे ही लोग बुकिंग कर सकेंगे जिन्होंने पहले इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने उन संभावित खरीददारों को संदेश भेजने शुरू किए हैं जिन्होंने जुलाई में यह फोन खरीदने में रुचि दिखाई थी।
रिलायंस जियो के एक चैनल पार्टनर ने बताया कि 500 रुपये जमा करवाकर बुकिंग करवाने की इच्छा दिखाने वालों को लिंक भेजा जाएगा। भुगतान किए जाने के बाद उन्हें जियोफोन की आपूर्ति की तारीख के बारे में सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई में लगभग एक करोड़ लोगों ने जियोफोन खरीदने में रुचि दिखाई थी। इनमें से सभी को संदेश भेजा जा रहा है। इस बारे में जियो या रिलायंस रिटेल ने आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।
अगस्त में पहले चरण में लगभग 60 लाख जियोफोन के लिए बुकिंग की गई थी। जियोफोन को 1500 रुपये की ‘रिफंडेबल’ राशि में खरीदा जा सकता है।
अन्य न्यूज़