रिलायंस रिटेल का राजस्व 2023-24 में 18 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये के पार

reliance company
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 23 2024 4:24PM

रिलायंस का ऑपरेशन से रिवेन्यू 11 फ़ीसदी तक बढ़ा है, जिस कंपनी को 2.4 लाख का रेवेन्यू मिला। इससे पहले चौथी थी माही में 2.16 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू कंपनी ने जनरेट किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक की वर्ष के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 1 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी कर दिए हैं। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 18,951 करो रुपए रहा है जबकि इससे पहले कंपनी को चौथी थी माही में 19,299 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था। 

रिलायंस का ऑपरेशन से रिवेन्यू 11 फ़ीसदी तक बढ़ा है, जिस कंपनी को 2.4 लाख का रेवेन्यू मिला। इससे पहले चौथी थी माही में 2.16 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू कंपनी ने जनरेट किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक की वर्ष के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड रिवेन्यू 1 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। कंपनी के अनुसार फ्री टैक्स प्रॉफिट एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है। टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा 79,020 करोड रुपए बना हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्व 17.8 प्रतिशत बढ़कर 3.06 लाख करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से सोमवार को जारी वित्तीय नतीजों के मुताबिक, मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल का एकीकृत सकल राजस्व सालाना आधार पर 10.62 प्रतिशत बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये रहा। 

रिलायंस रिटेल के इस बेहतर नतीजे में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन एवं जीवनशैली व्यवसायों की अहम भूमिका रही। मार्च तिमाही में इसकी एबिटा आय (कर पूर्व कमाई) 18.5 प्रतिशत बढ़कर 5,823 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 4,914 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में रिलायंस रिटेल ने 796 नए स्टोर खोले जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या मार्च 2024 के अंत तक 18,836 हो गई। इसके स्टोर में आने वाले ग्राहकों की संख्या 24.2 प्रतिशत बढ़कर 27.2 करोड़ से अधिक हो गई। आरआरवीएल की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि सभी उपभोग क्षेत्रों में वृद्धि के कारण रिलायंस रिटेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़