देश में पिछले दो साल में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में तेजी से बढ़ी है कुशल पेशेवरों की मांग : रिपोर्ट

Doctor
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वैश्विक जॉब साइट इनडीड के आंकड़ों के मुताबिक, देश में जनवरी, 2021 और जनवरी, 2023 के बीच स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में नौकरी के विज्ञापनों में 22.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा और नर्सिंग के लिए सरकार के जोर ने इस मांग को बढ़ाया है क्योंकि पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा श्रृंखला का तेजी से विस्तार हो रहा है।

देश में पिछले दो साल में पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में सरकार के स्वास्थ्य सेवा और नर्सिंग पर जोर देने से अस्पताल का तेजी से विस्तार हुआ है जिससे कुशल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नौकरी के अवसरों (विज्ञापनों) में लगातार वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली है। वैश्विक जॉब साइट इनडीड के आंकड़ों के मुताबिक, देश में जनवरी, 2021 और जनवरी, 2023 के बीच स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में नौकरी के विज्ञापनों में 22.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा और नर्सिंग के लिए सरकार के जोर ने इस मांग को बढ़ाया है क्योंकि पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा श्रृंखला का तेजी से विस्तार हो रहा है।

यह आंकड़ा जनवरी, 2021-जनवरी, 2023 में इनडीड के पोर्टल पर नौकरियों और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में रोजगार के लिए ‘क्लिक’ पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी चाहने वाले लोग भी स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में तेजी से अवसरों की तलाश कर रहे हैं। इनमें स्वास्थ्य देखभाल भूमिकाओं के लिए खोज में 52 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इनडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने कहा, ‘‘भारत का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों के लिए अवसर भी बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती जरूरतों, बढ़ती आय और सरकारी की पहल से स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में जबर्दस्त उछाल आया है। इसने पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों में अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़