बैंकों की जमा दरों में जल्द देखने को मिलेगा तेज उछाल : रिपोर्ट

Interest Rate
Creative Common Licences.

बैंक इनका इस्तेमाल धन उधार लेने के लिए भारी मात्रा में करते हैं। इक्रा ने कहा कि सीडी को अब भी जून, 2011 के उच्च स्तर को छूना बाकी है, जब वे कुल जमा राशि के 8.3 प्रतिशत पर थे।

मुंबई| ब्याज दरों में बढ़ोतरी के साथ ही ऋण मांग में तेजी को देखते हुए बैंक आने वाले महीनों में अपनी जमा दरों में तेजी से बढ़ोतरी करेंगे। इक्रा रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी के एक विश्लेषण के अनुसार, जमा दरों में बढ़ोतरी के संकेत हैं, क्योंकि जमा प्रमाणपत्र (सीडी) लगातार बढ़ रहे हैं।

बैंक इनका इस्तेमाल धन उधार लेने के लिए भारी मात्रा में करते हैं। इक्रा ने कहा कि सीडी को अब भी जून, 2011 के उच्च स्तर को छूना बाकी है, जब वे कुल जमा राशि के 8.3 प्रतिशत पर थे।

एक जुलाई, 2022 को कुल जमा के मुकाबले सीडी 1.5 प्रतिशत थे। रिपोर्ट में कहा गया कि बैंकों की औसत जमा दरों पर सीडी का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बैंकों की वित्तपोषण की लागत में तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़