रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर

Rupee
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.72 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81.64 के दिन के उच्चस्तर और 81.83 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपये में पिछले चार सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा तथा यह 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.72 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81.64 के दिन के उच्चस्तर और 81.83 के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे की तेजी के साथ 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 81.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘भारतीय रुपये ने पिछले पांच दिन में पहली बढ़त दर्ज की, क्योंकि कुछ अमेरिकी नीति निर्माताओं द्वारा अधिक आक्रामक कड़े कदमों के बारे में सतर्क रुख अपनाने से डॉलर इंडेक्स में तीन दिन से जारी तेजी रुक गयी।’’ घरेलू शेयर बाजार में सुधार और एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने से भी रुपया लाभ में रहा। उन्होंने कहा कि निकट अवधि में सबका ध्यान बुधवार को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे पर केंद्रित होगा।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.46 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.80 प्रतिशत बढ़कर 88.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 274.12 अंक की तेजी के साथ 61,418.96 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 697.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़