गोवा के लिए अपनी उड़ान सेवाएं देगा रूसी एयरलाइंस एयरोफ्लोट, दो नवंबर से मास्को से गोवा की उड़ान होगीं शुरू

Russian Airlines Aeroflot
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एयरोफ्लोट अपने एयरबस ए-330 विमान के साथ हर बुधवार, शनिवार और रविवार को मास्को से गोवा के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करेगी

रूसी एयरलाइंस एयरोफ्लोट ने सोमवार को कहा कि वह दो नवंबर से मास्को से गोवा के लिए अपनी उड़ान सेवाएं शुरू करेगी। एयरलाइन इस समय मास्को से दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार अपनी हवाई सेवाएं संचालित करती है। बयान में कहा गया कि एयरोफ्लोट अपने एयरबस ए-330 विमान के साथ हर बुधवार, शनिवार और रविवार को मास्को से गोवा के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करेगी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में तेजी, शुरुआती कारोबार में 15 पैसे बढ़कर 82.32 पर पहुंचा

भारत एयरोफ्लोट की तरफ से बुकिंग करने वाली कंपनी डेलमोस एविएशन के निदेशक नवीन राव ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है और इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगा। साथ ही माल की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़