सऊदी अरब के अमेरिकी निवेश बेचने से बाजार हो सकते हैं अस्थिर

[email protected] । Apr 20 2016 2:54PM

सऊदी अरब यदि विरोध में अपनी 750 अरब डालर की अमेरिकी परिसंपत्ति बेचना शुरू करता है, तो वैश्विक वित्तीय बाजार अस्थिर हो जाएंगे।

वाशिंगटन। सऊदी अरब यदि अमेरिका के उस विवादास्पद कानून जिसमें सितंबर 2011 के पीड़ितों को साम्राज्य पर मामला दर्ज करने की अनुमति होगी, के विरोध में अपनी 750 अरब डालर की अमेरिकी परिसंपत्ति बेचना शुरू करता है, तो वैश्विक वित्तीय बाजार अस्थिर हो जाएंगे। यह चेतावनी व्हाइट हाउस ने दी है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मैं आम तौर पर यह कहूंगा कि ऐसे काल्पनिक हस्तांतरण या लेनदेन की श्रृंखला से वैश्विक वित्तीय बाजार अस्थिर होंगे।’’

संसद में उक्त विवादास्पद कानून परित होने पर सऊदी अरब द्वारा अमेरिकी संपत्तियों में अपने निवेश को बचेने की कथित धमकी के बारे पूछने पर अर्नेस्ट ने यह बात कही। उनसे यह भी पूछा गया था कि आम तौर पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को क्या नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘उस तरह की अस्थिरता और उतार-चढ़ाव विश्व भर की किसी विकसित अर्थव्यवसथा के हित में नहीं है। अमेरिका और सऊदी अरब दोनों विकसित अर्थव्यवस्थाओं के खंड में होंगे जिन्हें ऐसी परिस्थितियों से फायदा नहीं होगा।’’ सीनेटर जॉन कॉरनिन और चार्ल्स सुमेर द्वारा तैयार इस विधेयक में आतंकवाद को प्रायोजित करने के खिलाफ न्याय की बात की गई और इसमें 11 सितंबर 2001 की आतंकवादी घटना तथा अन्य के शिकार लोगों को आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति होगी। ओबामा प्रशासन ने कांग्रेस से इस विधेयक को पारित होने से रोकने के लिये लॉबिंग की है। प्रशासन के एक अधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि इसके पारित होने से राजनयिक और आर्थिक प्रभाव होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़