पेटीएम से मुकाबले को बाजार में आया सैमसंग पे

[email protected] । Mar 22 2017 5:38PM
सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने अपनी प्रमुख मोबाइल भुगतान सेवा भारत में शुरू करने की घोषणा आज की। कंपनी ने अपनी सेवा सैमसंग पे को पेटीएम के साथ साथ यूपीआई से सम्बद्ध किया है।

मुंबई। सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने अपनी प्रमुख मोबाइल भुगतान सेवा भारत में शुरू करने की घोषणा आज की। दक्षिण कोरिया की इस प्रमुख कंपनी ने कहा है कि इसके तहत उसके उपयोक्ता अपने पंजीकृत कार्ड के जरिए आसानी से भुगतान कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी सेवा सैमसंग पे को पेटीएम के साथ साथ यूपीआई से सम्बद्ध किया है।

सैमसंग के अध्यक्ष एचसी होंग ने कहा है कि सैमसंग पे भारत में डिजिटल भुगतान को पुनर्परिभाषित करेगी और डिजिटल इंडिया में योगदान करेगी। बयान के अनुसार कंपनी स्थानीय जरूरतों के सिहाब से उत्पाद व सेवाएं पेश करने को प्रतिबद्ध है।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़