इंफोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजगोपालन ने दिया इस्तीफा

Sanjay Rajagopalan, Infosys senior vice-president, resigns
[email protected] । Sep 18 2017 1:16PM

इंफोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय राजगोपालन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विशाल सिक्का के कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद को छोड़ने के एक महीने बाद इस्तीफा दिया है।

बेंगलुरु। देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय राजगोपालन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विशाल सिक्का के कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद को छोड़ने के एक महीने बाद इस्तीफा दिया है। सिक्का के पद छोड़ने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि क्या राजगोपालन भी इस्तीफा देंगे। सिक्का इंफोसिस में अपनी नयी मुहिमों को लागू करने के लिए पिछली कंपनी एसएपी के कई सहयोगियों को यहां ले कर आए थे।

राजगोपालन भी उनमें से ही एक थे और उन्हें अक्तूबर 2014 में इंफोसिस लाया गया था। राजगोपालन ने लिंक्ड इन के अपने प्रोफाइल में खुद को आजाद आदमी बताया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें अगस्त 2014 से सितंबर 2017 की तीन साल दो महीने की अवधि के लिए इंफोसिस में बहाल किया गया था। वह डिजायन थिंकिंग के प्रमुख थे। इंफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी किसी नियुक्ति या इस्तीफा पर कोई टिप्पणी नहीं करती है बशर्ते वह प्रबंधन के प्रमुख लोगों से जुड़ा न हो।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़