वैश्विक मेले में ‘फूड स्ट्रीट’ के ब्रांड अंबेस्डर होंगे शेफ संजीव कपूर

Sanjeev Kapoor to be face of Food Street at global fair
[email protected] । Sep 21 2017 9:42AM

तीन दिवसीय ‘विश्व खाद्य मेला’ तीन नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में शुरु होगा जो मेला पूरी खाद्य श्रृंखला के विभिन्न अंशधारकों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा।

नयी दिल्ली। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के ध्येय से सरकार ने नवंबर में यहां आयोजित होने वाले वैश्विक मेले में विशेष प्रखंड ‘फूड स्ट्रीट’ बनाने व प्रख्यात शेफ संजीव कपूर को इसका ब्रांड अंबेस्डर बनाने का फैसला किया है। तीन दिवसीय ‘विश्व खाद्य मेला’ तीन नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में शुरु होगा जो मेला पूरी खाद्य श्रृंखला के विभिन्न अंशधारकों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा।

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने संवाददाताओं को बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत और अन्य देशों के व्यंजनों को पेश किया जाएगा और शेफ संजीव कपूर ने इसका हिस्सा बनने के बारे में अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन निवेशकों को भोजन चखने का एक मंच प्रदान करेगा और तब वे ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत भारत में निवेश करने के बारे में भी सोच सकते हैं।

 

भारत सरकार ने पिछले वर्ष भारत में विनिर्मित और उत्पादन किये गये खाद्य उत्पादों का ई. कामर्स के जरिये सहित विपणन के लिए 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति प्रदान की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़