सोनोवाल बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम में कई बंदरगाह परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे

sarbanand sonowal

बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘सोनोवाल 23 फरवरी को सागरमाला परियोजना के तहत विशाखापत्तनम में कौशल विकास सुविधा सीईएमएस (समुद्री और जहाज निर्माण में उत्कृष्टता केंद्र) का उद्घाटन करेंगे। इसका मकसद तटीय सामुदायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में कौशल से युक्त श्रमशक्ति प्रदान करना है।’’

नयी दिल्ली| केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम में कई बंदरगाह परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पीएम गतिशक्ति पहल हिस्सा हैं।

इनका उद्देश्य मैरीटाइम इंडिया विजन-2030 के अनुरूप माल-ढुलाई लागत में कटौती, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और स्थानीय वस्तुओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है।

बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘सोनोवाल 23 फरवरी को सागरमाला परियोजना के तहत विशाखापत्तनम में कौशल विकास सुविधा सीईएमएस (समुद्री और जहाज निर्माण में उत्कृष्टता केंद्र) का उद्घाटन करेंगे। इसका मकसद तटीय सामुदायिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण आधार के रूप में कौशल से युक्त श्रमशक्ति प्रदान करना है।’’

सोनोवाल इस दौरान ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के कामकाज की भी समीक्षा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़