SBI प्रमुख को फरवरी तक हालात सामान्य होने की उम्मीद

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 10 2017 5:03PM
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने आज कहा कि नोटबंदी से पैदा हुए मौजूदा हालात फरवरी के आखिर तक सामान्य हो जाएंगे।
अहमदाबाद। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने आज कहा कि नोटबंदी से पैदा हुए मौजूदा हालात फरवरी के आखिर तक सामान्य हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण पर जोर दिया।
यहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भाग लेने पहुंचीं भट्टाचार्य ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मानना है कि (नोटबंदी से उपजे) हालात फरवरी के आखिर तक सामान्य हो जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि एसबीआई अपनी शाखाओं में पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि खाताधारकों को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य्रकम में वह डिजिटललीकरण के प्रोत्साहन पर चर्चा करने की कोशिश करेंगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़