ग्राहकों के लिए हितप्रद होगा SBI में बैंकों का विलयः केंद्र

[email protected] । Mar 17 2017 3:58PM

वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने भरोसा दिलाया है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहायक बैंकों के विलय से मौजूदा ग्राहकों के हित प्रभावित नहीं होंगे।

वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने भरोसा दिलाया है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहायक बैंकों के विलय से मौजूदा ग्राहकों के हित प्रभावित नहीं होंगे। शुक्रवार को लोक सभा में अतारांकित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विलय की प्रक्रिया को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद तय रूपरेखा के कार्यान्वयन की प्रक्रिया चल रही है। ज्ञात हो कि इसके तहत स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का एसबीआई में आगामी 01 अप्रैल तक विलय का लक्ष्य है।

सांसद सौगत राय के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विलय के बाद सहायक बैंकों के मौजूदा ग्राहकों को एसबीआई के वैश्विक ग्राहक सेवा नेटवर्क से हर तरह की सहायता मिलेगी। हालांकि गंगवार ने एसबीआई से इतर सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों के भी विलय की योजना के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस विलय से एसबीआई की वित्तीय एवं ग्राहक सेवा दक्षता में गुणात्मक सुधार होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़