सेबी ने जी-लाइफ इंडिया डेवलपर्स के पैसे जुटाने पर लगाई रोक

Sebi bars G-Life India Developers from raising funds
[email protected] । May 31 2018 11:23AM

गैर-कानूनी निवेश योजनाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सेबी ने जी-लाइफ इंडिया डेवलपर्स और कोलोनाइजर्स एवं उनके निदेशकों को जनता से पैसे जुटाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

नयी दिल्ली। गैर-कानूनी निवेश योजनाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सेबी ने जी-लाइफ इंडिया डेवलपर्स और कोलोनाइजर्स एवं उनके निदेशकों को जनता से पैसे जुटाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बाजार नियामक ने एक लेख पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया। इसमें कहा गया था कि जी - लाइफ इंडिया डेवलपर्स द्वारा पूंजी जुटने की गतिविधियां रीयल एस्टेट कारोबार की आड़ में संचालित की गई थी। सेबी ने पाया कि कंपनी बाजार नियामक से आवश्यक पंजीकरण लिए बिना सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से धन जुटा रही थी। 

नियामक ने आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया मार्च 2015 में कंपनी ने योजनाओं के जरिए 23.5 करोड़ रुपये जुटाए। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम ने कहा कि कंपनी उसके द्वारा मांगी गई जानकारी जमा करने में नाकाम रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़