अच्छे तिमाही नतीजों के चलते शेयर बाजार नयी ऊंचाइयों पर

Sensex and Nifty attains new heights
[email protected] । Jul 17 2017 5:26PM

विदेशी बाजारों में तेजी के संकेत से स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों के उत्साह के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज क्रमश: 32,074 और 9,916 अंक के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

मुंबई। विदेशी बाजारों में तेजी के संकेत से स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों के उत्साह के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज क्रमश: 32,074 और 9,916 अंक के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में मजबूत रुख देखा गया क्योंकि चीन में आर्थिक वृद्धि के ताजा आंकड़े उम्मीद से अधिक मजबूत रहे। इसके अलावा अमेरिका में नए आर्थिक आंकड़ों के फीके रहने से वहां फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने में आगे सावधानी बरते जाने की उम्मीद के बीच शुक्रवार को वहां के शेयर बाजार भी एक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

निवेशकों को आशा है कि घरेलू प्रतिष्ठित कंपनियों (ब्लूचिप) के तिमाही परिणाम अच्छे रहेंगे। इनकी घोषणा आने वाले दिनों में होनी है। इसके अलावा मानसून की वर्षा के बेहतर रहने से भी बाजार में उमंग है। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.03 अंक यानी 0.17% चढ़कर नए रिकॉर्ड उच्च स्तर 32,074.38 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 32,131.92 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसने पहले 13 जुलाई को कारोबार के दौरान सेंसेक्स के उच्चतम 32,037.38 अंक तक पहुंचने का रिकार्ड बना था।

शुक्रवार को सेंसेक्स में 16.63 अंक की गिरावट आयी थी। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 29.60 अंक यानी 0.30% चढ़कर 9,915.95 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ। दिन में यह 9,928.20 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच कर शुक्रवार के कारोबार के दौरान 9,913.30 अंक के उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड स्तर को तोड़ दिया। इससे पहले निफ्टी 13 जुलाई को 9,891.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़