रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से पहले सेंसेक्स 51 अंक टूटा

Sensex Drops 51 Points In Range Bound Trade
[email protected] । Jul 20 2017 5:25PM

कंपनियों की तिमाही नतीजे कमजोर रहने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज गिरकर बंद हुआ जबकि शुरूआती कारोबार में इसने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था।

मुंबई। कंपनियों की तिमाही नतीजे कमजोर रहने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज गिरकर बंद हुआ जबकि शुरूआती कारोबार में इसने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 32,057.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, लेकिन शाम को कारोबार के अंत में यह 50.95 अंक यानी 0.16% गिरकर 31,904.40 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 244.36 अंक की बढ़त देखी गई थी।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी निफ्टी 26.30 अंक या 0.27% पर गिरकर 9,873.30 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 9,863.45 अंक के निचले स्तर तक गया था। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणामों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़