मई डेरिवेटिव्स की मजबूत शुरूआत से सेंसेक्स 256 अंक चढ़ा

Sensex ends 260 points higher, Nifty just below 10,700; financials gain
[email protected] । Apr 27 2018 6:23PM

बैंकों के शेयरों में जोरदार लिवाली के समर्थन से आज बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256 अंक चढ़कर करीब तीन महीने के उच्चतम स्तर 34,969.70 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। बैंकों के शेयरों में जोरदार लिवाली के समर्थन से आज बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 256 अंक चढ़कर करीब तीन महीने के उच्चतम स्तर 34,969.70 अंक पर पहुंच गया। मई के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की शुरूआत मजबूत रहने से भी बाजार में उत्साहन बढ़ा हुआ था। एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की अगुआई में वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में करीब नौ प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी।

उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच ऐतिहासिक बैठक से भूराजनीतिक परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद का भी बाजार पर सकारात्मक असर रहा। प्रमुख 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती में खुला और एक समय 35 हजार के पार 35,065.37 अंक तक पहुंच गया था। बाद में कुछ खंडों में मुनाफा काटने के लिए बिकवाली शुरू होने से सेंसेक्स की तेजी पर कुछ लगाम लगी और कारोबार की समाप्ति पर यह 256.10 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,969.70 अंक पर बंद हुआ। यह दो फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है जब यह 35,066.77 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को भी सेंसेक्स 212.33 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भी 10,719.80 से 10,647.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 74.50 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,692.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में लगातार पांचवे सप्ताह कुल मिला कर बढ़त दर्ज की गयी है। यह इस साल तेजी का सबसे लंबा दौर है। इस सप्ताह सें सेक्स कुल मिला कर 554.12 अंक यानी 1.61 प्रतिशत और निफ्टी 128.25 अंक यानी 1.21 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़