सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 181 अंक और टूटा

Sensex falls for the third consecutive day, 181 points and broken

बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। व्यापार घाटे के तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सेंसेक्स 181 अंक और टूट गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा। व्यापार घाटे के तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के बीच सेंसेक्स 181 अंक और टूट गया। इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों से भी निवेशक हतोत्साहित हुए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 32,944.94 अंक पर ऊंचा खुला, लेकिन यह जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया। अंत में सेंसेक्स 181.43 अंक या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 32,760.44 अंक पर आ गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 372.69 अंक टूटा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.55 अंक या 0.67 प्रतिशत के नुकसान से 10,118.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,175.45 से 10,094 अंक के दायरे में रहा।कारोबारियों ने कहा कि देश का निर्यात करीब एक साल बाद फिर नकारात्मक दायरे में आ गया है जिससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। अक्तूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटा है। पिछले महीने व्यापार घाटा बढ़कर 14 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इसका तीन साल का उच्च स्तर है। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा यूरोपीय बाजारों की नुकसान के साथ शुरूआत, तेल कीमतों में गिरावटऔर अमेरिका में कर सुधारों को लेकर असमंजस से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़