स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर

Sensex in the starting business amidst stable global signals at new heights
[email protected] । Jul 13 2018 11:34AM

शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। कल जारी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने के बावजूद इंफोसिस, कोल इंडिया और विप्रो जैसी कंपनियों को हुए लाभ के चलते यह 36,740.07 अंक के नए पायदान पर पहुंच गया।

मुंबई। शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। कल जारी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने के बावजूद इंफोसिस, कोल इंडिया और विप्रो जैसी कंपनियों को हुए लाभ के चलते यह 36,740.07 अंक के नए पायदान पर पहुंच गया। ब्रोकरों के अनुसार शेयर बाजारों को डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और एशियाई बाजारों के स्थिर संकेत का भी लाभ मिला है। 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार छठे दिन बढ़त लिए रहा। यह 191.66 अंक यानी 0.52% चढ़कर 36,740.07 अंक की ऊंचाई पर पहु्ंच गया। पिछले पांच सत्र के कारोबार में इसमें 973.86 अंक की बढ़त दर्ज की गई। कल यह 36,548.41 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.15 अंक यानी 0.43% बढ़कर 11,071.35 अंक पर खुला है। 

इंफोसिस के शेयर में 1.42% की बढ़त देखी गई है। कंपनी वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही का परिणाम आज जारी करने जा रही है। कल जारी वृहद आर्थिक आंकड़ों के अनुसार जून के लिए देश की खुदरा मुद्रास्फीति दर पांच प्रतिशत रही है जो पिछले पांच महीने का उच्च स्तर है। वहीं मई के लिए देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 3.2% रहा जो सात महीने का निम्न स्तर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़