शेयर बाजारों में पांच दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

Sensex, Nifty break 5-day losing streak led by SBI, Tata Motors
[email protected] । May 22 2018 7:21PM

शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गई और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने वाहन, धातु, बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की।

मुंबई। शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गई और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 35 अंक बढ़कर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों ने वाहन, धातु, बैंकिंग और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की। इन शेयरों में पिछले दिनों भारी गिरावट आई है। उधर, एशियाई बाजारों में कारोबार की समाप्ति पर मिला जुला रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की खबरों से अमेरिकी शेयर बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहा। बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में ऊंचा खुलकर जल्द ही 34,754.60 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया और उसके बाद इसमें खरीदारी-बिकवाली का दौर चलने से उतार-चढाव देखा गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 35.11 अंक यानी 0.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर 34,651.24 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में संवेदी सूचकांक 940.58 अंक गिर चुका है। 

वैश्विक बाजारों के हतोत्साहित करने वाले संकेतों और कर्नाटक में चुनाव बाद जारी राजनीतिक अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने अपने सौदों को निपटाना बेहतर समझा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 10,558.60 और 10,490.55 अंक के दायरे में घूमने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 10,536.70 अंक पर बंद हुआ। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 3.69 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बैंक के चौथी तिमाही के परिणाम आज जारी हुये जिसमें उसका एकल शुद्ध घाटा 7,718 करोड़ रुपये रहा। बहरहाल, शेयर बाजार द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,190.56 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 496.03 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़