शेयर सूचकांक नयी ऊंचाइयों को छूने के बाद पूर्व स्तर पर लौटे

Sensex, Nifty close flat after hitting record highs; IT, telecom stocks plunge
[email protected] । Jul 27 2017 5:38PM

लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नए रिकार्ड कायम करने के बाद अंत में करीब करीब बुधवार के स्तर पर ही बंद हुए।

मुंबई। लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज कारोबार के दौरान ऊंचाइयों के नए रिकार्ड कायम करने के बाद अंत में करीब करीब बुधवार के स्तर पर ही बंद हुए। आरआईएल, आईटीसी और दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के असर को बैंकिंग शेयरों ने संभाल लिया था। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 0.84 अंक की नाम-मात्र की तेजी के साथ 32,383.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बैंक, रीयल्टी, आटो, आईटी, एफएमसीजी तथा तेल व गैस खंड के शेयरों में चमक के चलते सेंसेक्स एक समय 260 अंक से अधिक चढ़कर 32,642.91 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,114.85 अंक की अब तक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया। लेकिन अंतत: 10,020.55 अंक पर स्थिर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि जुलाई सीरिज के व्युत्पन्न अनुबंधों की अवधि के समाप्त होने के मद्देनजर मौजूदा उच्च स्तर पर भारी बिकवाली तथा ब्लूचिप कंपनियों के निराशाजनक परिणामों ने बाजार को प्रभावित किया। डॉ. रेड्डीज का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूटा। वहीं आरआईएल, आईटीसी, इन्फोसिस, टीसीएस व भारती एयरटेल का शेयर भी 2.76 प्रतिशत तक टूटा। वहीं एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई व एचडीएफसी जैसे बैंकिंग शेयरों में तेजी ने सूचकांक को टूटने नहीं दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़