तेजी का दौर जारी, BSE सेंसेक्स व निफ्टी नयी ऊंचाई पर

Sensex, Nifty ended close to record high
[email protected] । Oct 26 2017 5:32PM

चौतरफा लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी का क्रम आज भी जारी रहा जिससे सेंसेक्स व निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए।

मुंबई। चौतरफा लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी का क्रम आज भी जारी रहा जिससे सेंसेक्स व निफ्टी नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। कारोबारियों का कहना है कि कंपनियों की आय को लेकर नई उम्मीदों व डेरीवेटिव्ज सौदे समाप्त होने से पहले लिवाली समर्थन को बल मिला। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 104.63 अंक चढ़कर 33,147.13 अंक पर बंद हुआ।

वहीं एनएसई का निफ्टी 48.45 अंक की तेजी के साथ 10,343.80 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। उक्त दोनों सूचकांक बुधवार को भी अपने अब तक के उच्च स्तर पर बंद हुए थे। ब्रोकरों का कहना है कि सटोरियों ने अक्तूबर डेरीवेटिव्ज सौदों की अवधि समाप्त होने के मद्देनजर लिवाली की जिससे बाजार को बल मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़