निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 30.47 अंक टूटा

Sensex plunges 30.47 points on selling by investors
[email protected] । Sep 21 2017 5:47PM

विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30.47 अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ। प्रोत्साहन उपायों में नरमी को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा ब्याज दर में एक और वृद्धि के संकेत के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों से धन की निकासी की।

मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30.47 अंक की मामूली गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ। प्रोत्साहन उपायों में नरमी को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा ब्याज दर में एक और वृद्धि के संकेत के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों से धन की निकासी की। एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट का रूख रहा जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 32,406.42 अंक पर खुला और मुख्य रूप से घरेलू निवेशकों की लिवाली से एक समय दिन के उच्च स्तर 32,462.61 अंक तक चला गया। हालांकि, कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये के दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 64.81 रुपये प्रति डालर पर पहुंचने से इसमें गिरावट आयी और एक समय 32,164.42 के न्यूनतम स्तर तक चला गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के मजबूत संकेत से डालर में मजबूती आयी। बाद में यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी की खबर से सेंसेक्स में सुधार हुआ और यह यह 30.47 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,370.04 अंक पर बंद हुआ। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 19.25 अंक की या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,121.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,158.90 अंक से 10,058 अंक के दायरे में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़