सेंसेक्स में लगातार सातवें दिन गिरावट, 440 अंक और टूटा

Sensex plunges by over 400 points; Nifty below 9,750
[email protected] । Sep 27 2017 5:13PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 440 अंक टूटकर करीब तीन महीने के निचले स्तर 31,159.81 अंक पर आ गया। यह 22 दिसंबर के बाद सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 440 अंक टूटकर करीब तीन महीने के निचले स्तर 31,159.81 अंक पर आ गया। सितंबर महीने के डेरिवेटिव्स अनुबंध के निपटान से पहले निवेशकों की व्यापक बिकवाली तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच रुपये में गिरावट से सेंसेक्स में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई। यह 22 दिसंबर के बाद सेंसेक्स में गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 439.95 अंक या 1.39 प्रतिशत टूटकर 31,159.81 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एसबीआई तथा एलएंडटी के शेयरों में नुकसान रहा। यह 30 जून के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 30,921.61 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,800 अंक के स्तर से नीचे आ गया। शुरूआत में निफ्टी 9,900 अंक के स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन यह इस महत्वपूर्ण स्तर पर टिका नहीं रह सका। एक समय निफ्टी 9,714.40 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में निफ्टी 135.75 अंक या 1.38 प्रतिशत के नुकसान से 9,735.75 अंक पर बंद हुआ। यह 11 अगस्त के बाद निफ्टी का सबसे निचला स्तर है। उस दिन निफ्टी 9,710.80 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा आज कारोबार के दौरान रुपया करीब छह महीने के निचले स्तर 65.75 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़