उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 76,000 अंक के स्तर को छूने के बाद फिसला, 20 अंक टूटा

share market close
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कारोबार के दौरान कुछ बैंकों, वित्तीय तथा आईटी शेयरों में लाभ में यह 599.29 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 76,009.68 अंक तक चला गया था। हालांकि, निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली की और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से 835 अंक लुढ़क गया तथा 75,75.27 अंक तक आ गया।

मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय पहली बार रिकॉर्ड 76,000 के पार चला गया था जबकि एनएसई निफ्टी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई। निवेशकों ने कारोबार के अंतिम आधे घंटे में मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मामूली 19.89 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390.50 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान कुछ बैंकों, वित्तीय तथा आईटी शेयरों में लाभ में यह 599.29 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 76,009.68 अंक तक चला गया था। हालांकि, निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली की और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से 835 अंक लुढ़क गया तथा 75,75.27 अंक तक आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.65 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 153.7 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 23,110.80 अंक पर पहुंच गया था। 

हालांकि, कारोबार समाप्त होने से पहले तेल, ऊर्जा और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से यह करीब 240 अंक टूट गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब एक प्रतिशत नीचे आया। इससे मानक सूचकांक नुकसान में आ गया। आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार नुकसान में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो तथा भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Hyundai ने चेन्नई में EV Charging Station किया स्थापित, तमिलनाडु में 100 सुविधाएं स्थापित करने की योजना

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को लाभ में रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 82.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 944.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 7.65 अंक के नुकसान में रहा था, जबकि निफ्टी 10.55 अंक नीचे आया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़